Monday 18 January 2021

दिनांक-12 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0039

 दिनांक-12 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0039


राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से इंडोर स्टेडियम दुमका में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। तत्पश्चात अतिथि वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने अपने विचार प्रकट किए एवं उनके विचार और आदर्शों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर संबंधित विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम स्थान सुजीत बास्की दूसरे स्थान पर तान्या सिंह और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले नीलकंठ पंडित को प्रमाण पत्र मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। 

जिला खेल कूद पदाधिकारी दुमका कैलाश राम और डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी, एनएसएस की नोडल अधिकारी रुपम कुमारी, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक कुश कुमार, उमाशंकर चौबे जिला समाज कल्याण के सुधाकर केशरी,आर्चरी के कोच मोहन साहू, स्काउट गाइड के अपरेश कुमार और रजनीश कुमार एवं दीपशिखा कुमारी, नेहरू युवा केंद्र के युवा एवं विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र छात्राएं सहित शिक्षक और अभिभावक भी उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment