दिनांक-26 जनवरी 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-105
परेड एवं झांकी की सूची...
दुमका पुलिस लाईन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2021 में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण परेड एवं विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियाँ रहीं। परेड में कुल 14 टुकड़ियों ने भाग लिया...
एसएसबी बटालियन-विजयपुर दुमका
आईआरबी-1 जामताड़ा
झा.स.पु. साहेबगंज
झा0स0पु0 देवघर
देवघर जिला बल
दुमका जिला बल
जामताड़ा जिला बल
गोड्डा जिला बल
साहेबगंज जिला बल
गृह रक्षा वाहिनी दुमका
एसआईआरबी, दुमका महिला प्लाटून
आईआरबी पौडैयाहाट
पाकुड़ जिला बल
पुलिस अकैडमी हजारीबाग बैंड पार्टी
जिसमें प्रथम स्थान पर एसएसबी बटालियन दुमका, द्वितीय स्थान पर झा0स0पु0 देवघर एवं तृतीय स्थान पर आईआरबी-1 जामताड़ा रहे।
कुल 12 विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां...
जिला समाज कल्याण विभाग
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण
जिला कल्याण विभाग
झारखंड शिक्षा परियोजना
परिवहन विभाग
वन विभाग
खादी ग्रामोद्योग
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग
जेएसएलपीएस
दुमका पुलिस
स्वास्थ्य विभाग
जिसमे सर्वोत्कृष्ट एवं प्रथम स्थान पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, द्वितीय स्थान पर खादी ग्रामोद्योग, तृतीय स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की झांकी रहीं। परेड एवं झांकियों के प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटूनों एवं विभागों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment