Monday 25 January 2021

दिनांक- 26 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0083

 दिनांक- 26 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0083


प्यारे झारखण्डवासियों,

जोहार!

धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा, वीर सिदो-कान्हू जैसे अनेक वीर सपूतों के बलिदान से सिंचित झारखण्ड की हृदय स्थली संथाल परगना की पावन भूमि से मैं, समस्त झारखण्डवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक

शुभकामनायें देता हूँ तथा अभिनन्दन करता हूँ।


संवैधानिक स्वतंत्रता के प्रवर्तन का यह दिन सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प दिवस है। राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखते हुए समस्त नागरिकों को विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना, यह हमारे संविधान की मूल भावना है।


आज के इस शुभ अवसर पर मैं नमन करता हूँ – राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी,पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ० राजेन्द्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेदकर, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सरदार बल्लभ

भाई पटेल जैसे राष्ट्र निर्माताओं को, जिन्होंने अपने त्याग, बलिदान और दूरदर्शिता से हमारे लिये ऐसा मार्ग प्रशस्त किया जिस पर चल कर हम एकमजबूत लोकतान्त्रिक गणराज्य के रूप में विश्व पटल पर स्थापित हो सके।


हमारे संवैधानिक मूल्यों एवं महान लोकतान्त्रिक परम्पराओं की ही देन है कि गाँव, गरीब, किसान और मजदूर भाईयों के आशीर्वाद से लगभग एक वर्षपहले एक मजबूत एवं जनप्रिय सरकार का गठन हुआ। इस सरकार का मुखिया होने के नाते मुझ पर आपके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने की

जिम्मेवारी है और मैं आपसे किये हर वादे को निभाने के लिए वचनबद्ध भी हूँ।

No comments:

Post a Comment