Tuesday, 12 January 2021

दिनांक-08 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0024

 दिनांक-08 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0024



समाहरणालय सभागार में डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 2021 के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीआईजी ने गणंतत्र दिवस समारोह’ 2021 को आकर्षक एवं भव्य बनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि समारोह को पिछले वर्ष से ज्यादा आकर्षक बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड प्रातः 9:00 बजे गणंतत्र दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस लाईन मैदान, दुमका में झंडोत्तोलन करेंगे। राजकीय समारोह के अवसर पर परिवहन व्यवस्था ठीक ढंग से होना चाहिये। पार्किंग की व्यवस्था सही तरीके से करें ताकि समारोह के उपरांत मुख्य अतिथि के जाने के पश्चात सभी अतिथि सुगमता से प्रस्थान कर सके तथा किसी प्रकार का भीड़ या जाम ना लगे। 

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल संबंधित कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने परेड का पूर्वाभ्यास 15 जनवरी 2021 से आरम्भ करने का निदेश दिया। इसके लिए परिवहन तथा सुरक्षा की समुचित व्यवस्था हो। 


उपायुक्त ने कहा कि पुलिस लाईन में संस्कृति और विकास से सम्बद्ध भव्य झांकियां निकाली जायेगी। उन्होंने सभी विभागों को निदेश दिया कि चूंकि झाकियाँ गणतंत्र दिवस समारोह में महत्वपूर्ण आकर्षण का केन्द्र रहती है अतःइनका प्रदर्शन उच्च स्तर का हो एवं प्रदर्शित थीम तथा सदस्यों में बेहतर तालमेल हो। इसके लिए सभी विभाग विषय चुनकर शीघ्र सूचित करें। बेहतरीन झांकियों को ही शामिल किया जाएगा।

उपायुक्त ने नागरिकों से यह अपील किया कि गणतंत्र दिवस का उल्लास हम सब अपने घरों के रंगरोगन और प्रकाशोत्सव के रूप में मनाकर प्रकट करें। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इसे हमसब मिलकर पूर्ण उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाये।

उपायुक्त ने  प्रभात फेरी के सम्बन्ध में जानकारी दी कि कोरोना काल को देखते हुए प्रभात फेरी नहीं किया जाएगा। 


पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने कहा कि परेड में सभी प्रफेशनल फोर्स रहेंगे। उन्होंने निदेश दिया कि सभी सेरेमोनियल ड्रेस में रहेंगे। कोविड-19 को देखते हुए सभी सामाजिक दूरी का पालन करेंगे । 


बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो एवं जिला के सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment