Monday 18 January 2021

दिनांक-18 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0054

 दिनांक-18 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0054


18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा माह...


वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट का अवश्य करें उपयोग...बसंत सोरेन


यातायात के नियमों को जीवनशैली में लाये, तभी कम होगी सड़क दुर्घटनाए...राजेश्वरी बी


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विधायक बसंत सोरेन एवं उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय परिसर दुमका से जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार लोगों को वीडियो के माध्यम से जागरूक करने का कार्य करेगी। 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। इस दौरान कई गतिविधियों से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर माननीय विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जागरुकता के दौरान लोगों को वाहन से संबंधित कागजातों के बारे में जानकारी देना सुनिश्चित करें। अगर लाईसेंस नहीं है तो प्रक्रिया को बतावें। प्रदुषण प्रमाण-पत्र की क्यों आवश्यकता है, लोगों को समझाए। कई लोग ऐसे हैं जो महँगी बाईक खरीद लेते हैं, और काफी तेज गति से वाहन चलाते हैं, उनसे माननीय विधायक जी ने आग्रह किया कि बाईक तो दुबारा आ सकती है, घर का चिराग दुबारा नहीं आ सकता। इसलिए सावधानी से वाहन चलाए। बाईक चलाते समय हेलमेट का और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होनें सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों से कहा कि अगर इस संबंध में आपका कोई सुझाव है तो अवश्य उनसे साझा करें। 

उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि, सड़क दुर्घटना में रोजाना हजारों जानें जा रही हैं। प्रत्येक वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, परन्तु इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा। लोगों में स़ड़क सुरक्षा से संबंधित जागरुकता लाने कि महत्ती आवश्यकता है। जब तक लोग स्वयं से इस बात को अपने जीवनशैली में नहीं लाऐंगे, दुर्घटना में कमी नहीं आ सकती। बड़े-बड़े शहरों में लोग स्वयं यातायात नियमों का पालन करते हैं, क्योंकि वहाँ सख्ती से नियमों के अनुपालन के लिए ट्रैफिक पुलिस होती है। यहाँ भी लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन हेतु निरंतर जाँच अभियान चलाने की आवश्यकता है। 

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, दुमका, भुमि सुधार उपसमाहर्ता, दुमका, जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका, पुलिस उपाधीक्षक, दुमका, सड़क सुरक्षा समिति से, मुस्ताक अली, सुरेश प्र0 साह, मनोज कुमार घोष, अमरेन्द्र सुमन, नीलकंठ झा, प्रदीप्तो मुखर्जी, रमण कुमार वर्मा, कैप्टेन दिलिप झा, कैप्टेन सुमिता सिंह, नवल किशोर झा, अपरेश कुमार, क्रान्ति किशोर, अभिषेक कुमार, अमित कुमार तथा जिला परिवहन कार्यालय के प्रधान लिपिक त्रिलोकी नाथ मिश्रा, प्रमोद मंडल, शत्रुघन कुमार, उमेश कुमार, विरेन्द्र कुमार, सुमन झा, राकेश रौशन, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment