Monday, 18 January 2021

दिनांक-12 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0038

 दिनांक-12 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0038


महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला... 


डेवलपमेंट कमिश्नर मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की ओर से महिलाओं के लिए 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिजाइन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट वर्कशॉप कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक निर्देशक सुधीर सिंह ने किया। 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में महिलाओं को पेंटिंग आर्ट, डोकरा आर्ट, काथा स्टिच व एप्लिक वर्क जैसे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेगी। रोजगार के अवसर मिलेंगे। 

इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक सुधीर सिंह ने कहा कि किसी भी कार्य के पीछे पूरी प्रतिबद्धता होनी चाहिए। किसी भी हूनर को सीखने, जानने-परखने के लिये पूरे मनोयोग से कार्यशालाओं में अपनी उपस्थिति दर्शाना तथा पूरी गंभीरता के साथ चीजों को जानने-परखने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना महिला-पुरुषों में आत्मविश्वास तथा स्वाभिमान के साथ जीवन बसर करने को प्रेरित करती है। सरकार की इन योजनाओं को शत प्रतिशत लाभ उठाने की जरुरत है। 

इस अवसर पर अमरेंद्र सुमन, क्लस्टर मैनेजर शिखा आनंद,चतुर्भुज मिद्दा, सुमंतो बख्शी, हेमंत पाण्डेय व अन्य उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment