Monday, 18 January 2021

दिनांक- 18 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0053

 दिनांक- 18 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0053


मसलिया प्रखंड कार्यालय में "विकास उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में दुमका विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बसंत सोरेन उपस्थित थे।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। 


इस अवसर पर विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि जब से आपकी अपनी सरकार बनी है, लोगों में यह विश्वास है कि राज्य का हमारे समाज का विकास होगा। इस सरकार को आपने बनाया है।आपकी उम्मीदों को-आपके सपनों को सरकार हर हाल में साकार करेगी। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि हर एक योग्य लाभुक तक सरकार की योजना अवश्य पहुँचेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। लोगों की समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रही है। प्रशासन आपके लिए है आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो राज्य का समाज का इस जिले का विकास नहीं चाहते हैं वह आपकी अपनी चुनी सरकार पर उंगली उठाते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी कोरोनावायरस के दौरान जब पूरा देश बंद था उस समय भी राज्य सरकार राज्य वासियों की चिंता कर रही थी,अपना कार्य कर रही थी। सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान जो कार्य किए हैं आज उसकी चर्चा चारों ओर होती है। कहा कि लोगों में सरकार से बहुत उम्मीदें हैं सरकार लोगों से किए वादे को पूरा करने कार्य करेगी। 


इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिला प्रशासन के समक्ष कई चुनौतियां हैं।लेकिन हर योग्य लाभुक तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर कार्य किया जा रहा है।पेंशन,प्रधानमंत्री आवास से संबंधित लोगों की समस्याएं हैं लेकिन उन्हें भी जल्द से जल्द दूर करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार अयोग्य लाभुक सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले लेते हैं जिसके कारण योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिलने में कठिनाई होती है।उन्होंने कहा कि अगर अयोग्य लाभुक को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल गया है तो जिला प्रशासन उक्त लाभुक से वसूली करने का कार्य करेगी। 


इस अवसर पर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे जहां पहुंचकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। 


इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075









No comments:

Post a Comment