Monday, 18 January 2021

दिनांक-12 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0035

 दिनांक-12 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0035


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में सीबेक फॉर्म, फैमिली फोल्डर एनसीडी रोग की स्क्रीनिंग,एमओ पोर्टल, सीपीएससी पोर्टल पर डाटा इंद्राज की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही सभी को पोर्टल का साप्ताहिक अवलोकन करने के लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी सीएचओ को अनिवार्य रूप से योगा सेशन करवाने के लिए निर्देशित किया गया।  

उन्होंने कहा कि वेलनेस सेंटर के आस-पास के इलाके में रहने वाले  लोगों के बीपी व डायबिटीज आदि की जांच की जाए और जरूरत के अनुसार उनको दवा और परामर्श दिया जाएगा।

लोगों की बीमारी के आधार पर तीन केटेगरी बनाई जाएगी। जिसमें इनकी बीमारियों का इलेक्ट्रानिक व फिजिकल रिकार्ड मेंटेन किया जाएगा।

 बैठक में सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं अन्य उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment