Tuesday 12 January 2021

दिनांक- 9 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0025

 दिनांक- 9 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0025


इंडोर स्टेडियम दुमका में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण हेतु जागरूकता शिविर एवं सहायक उपकरण तथा कृत्रिम अंग मापन व आकलन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य निःसकत्त्ता आयुक्त सतीश चंद्रा उपस्थित थे।शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों के लिए स्टॉल भी बनाया गया था जहाँ उनका पंजीकरण किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य निशक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा ने कहा कि दिव्यांगता अभिषाप नहीं है।इसे समझने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के निराकरण में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।आज का दिन दिव्यांगजनों को सशक्त करने का दिन है।दिव्यांगजनों के लिए बाधा मुक्त वातावरण तैयार करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि उपस्थित सभी दिव्यांग भाइयों बहनों को मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह कैंप का आयोजन कर कृत्रिम अंग के निर्माण के लिए सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।कृत्रिम अंग का मापन किया जाएगा तथा फिर आपके बीच वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15000 या उससे कम जिनकी मासिक आय है। उन्हें कृत्रिम अंग का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में भी दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए आरक्षण का प्रावधान है। अगर किसी प्रकार की आरक्षण में कोई कमी दिखाई दे तो इसकी सूचना दें। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी 5% आरक्षण दिव्यांगजनों के लिए है अगर योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की कठिनाई होती है तो उचित माध्यम से सूचना दें आपकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। कोई भी दिव्यांगजन यंत्र उपकरण से वंचित नहीं रहे यह हमारा प्रयास है।

उन्होंने दिव्यांग जनों से मिलकर उनके समस्याओं को जाना एवं नियमानुसार समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।


इस दौरान उन्होंने पठन-पाठन हेतु नेत्रहीन दिव्यांगजनों के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया।इस स्मार्ट फ़ोन की विशेषता है कि इसके मध्यम से वे प्री लोडेड पाठ्यक्रम को सुन सकेंगे एवं ज्ञान अर्जित कर सकेंगे।उन्हीने लाभुकों के बीच ट्राई साईकल का भी वितरण किया।


इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती सहित विभाग के लोग उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment