दिनांक- 11 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0032
समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने लाभुकों के आधार सीडिंग से संबंधित, राशन कार्ड का आवेदन, डाकिया योजना और लैम्पस समेत अन्य बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा की।
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि छूटे हुए योग्य लाभुकों को राशन कार्ड के लिए आहार पोटल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहे। उन्होंने सभी एमओ को निदेश दिया कि एक सप्ताह के अंदर चीनी एवं नमक का वितरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उन्होंने आधार सीडिंग पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन लाभुकों का राशन कार्ड आधार कार्ड से नहीं जुड़ा है, उनको चिन्हित करते हुए उसका आधार सीडिंग अगले 10 दिनों में करने का निर्देश दिया। साथ ही जिन व्यक्ति का राशन कार्ड में नाम है लेकिन वो नहीं रहे,उनका आहार पोटल से नाम डिलीट करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड आगामी 10 दिनों में अधिक से अधिक सदस्यों की आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से उनके संबंधित क्षेत्रातर्गत लैम्पस की जानकारी ली। उन्होंने निदेश दिया कि सभी कृषक मित्रों से किसानों का रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित कराएं। ताकि लैम्पस में किसान धान क्रय कर सकें। जो भी किसान लैम्पस में धान देने आ रहे हैं उसी दिन सूची जिला को उपलब्ध कराएं ताकि भुगतान की कार्रवाई जल्द से जल्द की जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की शिकायत हो तो जिला के कंट्रोल रूम के नम्बर पर संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं। डाकिया योजना से योग्य लाभुकों को शत प्रतिशत लाभान्वित करें।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment