Monday, 18 January 2021

दिनांक- 18 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0057

 दिनांक- 18 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0057


उपायुक्त राजेश्वरी बी के अध्यक्षता में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में उन्होंने कहा कि सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में योग्य व छूटे हुए नागरिकों का नाम मतदाता सूची में निबंधित कराने का कार्य करेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता संबंधित वाद विवाद चित्रकला क्विज आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि 11वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 का थीम "सभी मतदाता बनें:सशक्त सतर्क सुरक्षित एवं जागरूक" है। उक्त थीम का उपयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के सभी कार्यक्रम में किया जाएगा।

 सभी मतदान केंद्रों में चुनाव पाठशाला का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सभी उच्च शैक्षणिक संस्थान के प्राचार्य,प्राध्यापक 11 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के सभी कार्यक्रम में आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निदेश का पालन करेंगे। इस दौरान निर्वाचन में उपयोग होने वाले नवीन प्रौद्योगिकी के साधनों को लोकप्रिय बनाना,राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के अवसर पर ई ईपीक की शुरुआत, निर्वाचन कार्य से संबंधित एप्प,वेबसाइट के बारे में जानकारी देना होगा।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment