Tuesday, 12 January 2021

दिनांक-11 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0031

 दिनांक-11 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0031



उपायुक्त राजेश्वरी बी ने तेलियाचक स्थित लाहन्ती इंस्टिट्यूट ऑफ मल्टीपल स्किल में फुटवियर, बैग और एक्सेसरीज के लिए प्राकृतिक फाइबर क्राफ्ट के प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में भाग लिया। जिला प्रशासन के सहयोग से लाहन्ती इंस्टिट्यूट ऑफ मल्टीपल स्किल ने गोपीकान्दर ब्लॉक के गुमपहाड़ी, मधुबन,करुडीह, बारापाथर, जीतपुर और कुमारबन्द  गांव की  180 महिलाओं को  खजूर के पत्तों से उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया था। उपायुक्त ने प्रशिक्षुओं को संबोधित किया और उन्हें शिल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यदि एक महिला सशक्त होती है तो उसका पूरा परिवार सशक्त होता है। उन्होंने लाहंती इंस्टिट्यूट ऑफ मल्टीपल स्किल के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण प्रशिक्षण करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था परंतु प्रशिक्षुओं के सहूलियत के लिए उनके गांव में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

ईएसएएफ के निर्देशक अजीत सेन ने बताया कि उत्पाद डेवलपर्स की एक टीम ने इतनी सारी चुनौतियों के बावजूद प्राकृतिक फाइबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और अब उन्होंने खरीदारों के कार्य आदेशों की भी पुष्टि की है। जो महिलाओं को आर्थिक रुप से समर्थन करेंगे। यह प्राकृतिक उत्पाद है और संथाल परगना में बहुतायत में पाए जाते हैं। 

इस दौरान उपायुक्त ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पूरा करने का प्रमाणपत्र सौंपा।

इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं अन्य मौजूद थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment