Tuesday 5 January 2021

दिनांक- 5 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0008

 दिनांक- 5 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0008


उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल (डीटीपीसी) की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।


बैठक में मुख्य रूप से सृष्टि पहाड़ कुरूवा दुमका के सौंदर्यीकरण कार्य यथा झूला का अधिष्ठापन,टॉय ट्रेन का अधिष्ठापन,एलईडी लाइट का अधिष्ठापन,म्यूजिक सिस्टम का अधिष्ठापन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही हिजला पहाड़ में व्यूप्वाइंट का निर्माण,दुमका शहर के चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण,जरमुंडी प्रखंड के बासुकीनाथ स्थित नंदी चौक का सौंदर्यीकरण,दुमका के मसानजोर में फूलों की घाटी का निर्माण,दुमका के मसानजोर में रोप वे का निर्माण,रानेश्वर स्थिति दिगलपहाड़ी बांध का सौंदर्यीकरण,रानेश्वर स्थित तातलोई गर्म जल कुंड का सौंदर्यीकरण,जामा स्थिति गर्म जल कुंड का सौंदर्यीकरण तथा रामगढ़ स्थित भालसुमर का सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गयी।


बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका जिला शुरू से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। बड़ी संख्या में पर्यटक पूरे वर्ष जिले में आते हैं। कहा कि पर्यटन क्षेत्र को और भी विकसित कर हम पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं। इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है।बहुत ही जल्द पर्यटन क्षेत्रों में विकास के कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सृष्टि पहाड़ कुरूवा में लाइट एंड साउंड के माध्यम से फूल क्रांति की पूरी कहानी दिखाई जाएगी इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। पूरे परिवार के साथ लोग यहां आकर लाइट एंड साउंड के माध्यम से हूल क्रांति को देख सकेंगे,जिससे यहाँ के वीरों की भी जानकारी लोगों को मिलेगी।


उन्होंने कहा कि हिजला पहाड़ में व्यू प्वाइंट बनाया जाएगा।इस संबंध में अगर और भी राशि की आवश्यकता होगी तो विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा।


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से बासुकीनाथ धाम पहुंचते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जरमुंडी स्थित नंदी चौक का बेहतर ढंग से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु एक बेहतर संदेश लेकर वापस जाएं।


उन्होंने कहा कि पूरे वर्ष मसानजोर में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।मसानजोर में आने वाले पर्यटक को ध्यान में रखते हुए अगर और भी प्रकार की गतिविधियां प्रारंभ कर दी जाय तो यह निश्चित रूप से एक बेहतर पर्यटन क्षेत्र के रूप में जाना जाएगा।उन्होंने कहा कि मसानजोर में रोप वे की व्यवस्था की जायेगी।जिससे पहाड़ियों की श्रृंखला एवं जलाशय का लुत्फ पर्यटक उठा पाएंगे।इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा साथ ही उत्तराखंड के तर्ज पर वैली ऑफ फ्लावर भी बनाया जाएगा।


बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 108 मंदिर के गांव से पूरे देश मे अपनी पहचान रखने वाले मलूटी में हो रहे मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण जिला प्रशासन की टीम करेगी एवं पूरी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजा जाएगा।उन्होंने कहा कि मलूटी में न्यास समिति का गठन किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि दुमका में ट्राइबल म्यूजियम बनाया जाएगा। जहां संथाल परगना के साथ-साथ झारखंड के सभी जिलों के संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।


उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक कैलेंडर बनाया जायेगा जिसमें दुमका जिला के पर्यटन स्थल देखने को मिलेगी।


इस अवसर पर विधायक प्रदीप यादव ने सुमेश्वरनाथ,सिरसानाथ तथा सरूआ धाम के सौंदर्यीकरण कराने का प्रस्ताव दिया।


सांसद प्रतिनिधि गोड्डा,दुमका एवं विधायक प्रतिनिधि दुमका,जरमुंडी ने भी पर्यटन क्षेत्र के विकास हेतु समिति के समक्ष अपना प्रस्ताव रखा।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा,जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा,उप विकास आयुक्त डॉ संजय कुमार,आइटीडीए निदेशक राजेश राय, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्ववेदी आदि उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment