दिनांक- 17 जनवरी 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0051
विकास उत्सव में योजनाओं का शिलान्यास एवं परिसम्पत्ति का वितरण...
*राज्य सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर सदर प्रखंड दुमका में विकास उत्सव मनाया गया। इस दौरान माननीय विधायक बसंत सोरेन के कर कमलों द्वारा योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन, पेंशन, पारिवारिक लाभ, मनरेगा किट, प्रोत्साहन राशि, जेएसएलपीएस का परिसम्पत्ति वितरण किया गया। माननीय विधायक बसंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अंतर्गत 28 सोलर पंप के अधिष्ठापन का शुभारंभ किया। जिसकी सन्निहित राशि 83,72000 रुपये है। 225 स्ट्रीट लाइट,15 पीसीसी पथ, 6 आंगनबाड़ी केंद्रों, 4 सामुदायिक शौचालयों का शिलान्यास किया गया। जिसकी सन्निहित राशि लगभग 2 करोड़ रुपए हैं।
विकास उत्सव में लाभार्थियों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण- पेंशन-174, पारिवारिक लाभ-25, मनरेगा किट-100,आवास स्वीकृति-10,कालाजार मरीजों को प्रोत्साहन राशि-2, जेएसएलपीएस का लगभग ढाई करोड़ का परिसम्पत्तियों का वितरण किया गया। इस दौरान 8 पोषण सखी का भी चयन किया गया।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
झारखंड टोल फ्री नंबर - 104,108
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment