Monday, 18 January 2021

दिनांक-15 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0045

 दिनांक-15 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0045


जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक...


समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता राजेश राय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सड़कों की स्थिति,पुलों की स्थिति,ब्लैक स्पॉट में सुधार, अतिक्रमण,नगर सौन्दर्यीकरण, ट्रैफिक पुलिस,बाजार में टॉयलेट एवं 26 जनवरी की झाँकी आदि पर चर्चा की गई। बैठक में दुमका-पाकुड़/रामगढ़-हँसडीहा/गुहियाजोरी-रामगढ़/दुमका-महारो/महारो-बासुकिनाथ सड़कों के मरम्मति के बारे में संबंधित सहायक अभियंताओं द्वारा बताया गया कि इन सड़कों के मरम्मतीकरण का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है, सिर्फ दुमका-पाकुड़ मार्ग की मरम्मती का टेंडर हो चुका है, 10 दिनों के अन्दर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। विजयपूर पूल तथा भुरभुरी पुल पर यातायात का परिचालन शुरु हो गया है, पुसारो पुल एवं महारो के ठिक पहले का पुल काफी क्षतिग्रस्त अवस्था में है, काफी गड्ढे हो चुके हैं, जिनकी मरम्मती का कार्य 10 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा।

राजकीय उच्च पथ के द्वारा ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक सुधार कर लिए गये हैं। 

बासुकीनाथ बस स्टैण्ड एक ब्लैक स्पॉट है, जहाँ सड़क के दोनो ओर फुटपाथ बनाकर रेलिंग बनाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है, पास होने पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी , कार्यपालक पदाधिकारी एवं अंचालधिकारी द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जाएगा।

डी.सी चौक, विवेकानन्द चौक तथा सिदो कान्हु चौक(पोखरा चौक) में सड़क चौड़ीकरण तथा सौन्दर्यीकरण हेतु एक समिति गठन कर अपना प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

यातायात सुगम करने हेतु दुमका जो कि एक उपराजधानी है, यातायात पुलिस के प्रावधान हेतु राज्य को प्रस्तवा भेजने हेतु निर्णय लिया गया।

बाजार में आम नागरिकों के सुविधा हेतु टॉयलेट निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया गया। जिसमें पटवारी गली तथा सुविधा होटल के पास स्थल को चिह्नित किया गया है। आने वाले दिनों में यहाँ नगरपालिका  द्वारा टॉयलेट का निर्माण कराया जाएगा।

26 जनवरी को सड़क सुरक्षा की झाँकी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। जिसमें यातायात, दुर्घटनाओं तथा गुड सेमेरिटन के संबंध में आम लोगों को झाँकी के माध्यम से जागरुक किया जाएगा। 


इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक अभियंता, मुस्ताक अली, मनोज कु0 घोष, सुरेश प्र0 साह, अमरेन्द्र सुमन, प्रदीप्तो मुखर्जी, नील कंठ झा, रमण कु0 वर्मा, सड़क सुरक्षा के क्रान्ति किशोर, अभिषेक कुमार तथा अमित कुमार उपस्थित थे।

*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment