Tuesday 12 January 2021

दिनांक- 9 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0026

 दिनांक- 9 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0026


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जामा प्रखंड भ्रमण के दौरान प्रखंड अंतर्गत आसनसोल कुरवा पंचायत का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने पंचायत अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं की स्तिथि की जानकारी पंचायत सचिव उज्वल कुमार मिश्रा से ली। उपायुक्त ने पंचायत कार्यालय में उपलब्ध योजनाओं के फाइलों का भी निरीक्षण किया। जिस पर उन्होंने लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने प्रज्ञा केंद्र का निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पंचायत भवन परिसर अंतर्गत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रसार प्रचार किया जाए।


पंचायत निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान दुमका द्वारा निर्मित उत्क्रमित उच्च विद्यालय आसनसोल कुरवा में पढ़ रहे दसवीं के बच्चों से मुलाकात की। अध्यापक से उपायुक्त ने विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। विद्यालय में कक्षा का निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत कर सवाल-जवाब किए। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित बच्चों को गणित का सवाल हल करने को दिया। बच्चे ने बोर्ड पर सवाल हल किया। फिर उपायुक्त ने बच्चों को एक गणित सवाल हल करके दिखाया एवं बच्चों को हल करने की आसान प्रक्रिया भी बताई। 


इसके उपरांत उपायुक्त ने प्रखंड क्षेत्र मे विभिन्न क्षेत्रों में संचालित योजना का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम उन्होंने दुधानी ग्राम में निर्मित पेवर ब्लॉक रोड का निरीक्षण किया एवं उसी गांव में सोलर ड्रिंकिंग वाटर का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर आमजनों ने उपायुक्त को अपनी समस्या से अवगत कराया जिस पर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिए। इसके बाद उपायुक्त ने गड़गाडिया ग्राम में बन रहे डोभा का निरीक्षण किया। डोभा का कार्य असंतोषजनक पाए जाने पर उपायुक्त ने बीपीओ एवं रोजगार सेवक को फटकार लगाई। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड अंतर्गत ऐसी लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें। उसके उपरांत उपायुक्त विनय कुमार मठिया ग्राम में सुनाना घर की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण कर आम लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उन्हें लाभान्वित करें। इसके उपरांत उपायुक्त ने आंगनबाड़ी में टीकाकरण करवा रही प्रेग्नेंट महिलाओं से मिलकर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। वहाँ उपस्थित सभी महिलाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि जागरूक होकर योजनाओ का लाभ ले। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने शौचालय का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा सिद्धार्थ शंकर यादव, अंचल अधिकारी जामा सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075








No comments:

Post a Comment