Monday 25 January 2021

दिनांक- 22 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0067

 दिनांक- 22 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0067


"सभी मतदाता बनें : सशक्त, सर्तक, सुरक्षित एवं जागरूक (Making our voters Empowered, Vigilant, Safe and Informed)”


बीएलओ मतदान केन्द्र में उपस्थित रहकर नागरिकों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाएं...उपायुक्त राजेश्वरी बी


पहली बार मतदाता सूची में निबंधन हुए मतदाता को आमंत्रित कर,ईपीआईसी उपलब्ध कराएं...


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राजेश्वरी बी  ने सभी बीएलओ को निदेश दिया है कि वे 25 जनवरी 2021 को अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 एनभीडी समारोह का आयोजन करेंगे एवं छुटे हुए योग्य नागरिकों के निबंधन हेतु प्रपत्र-6 उपलब्ध करायेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 समारोह का फोटोग्राफ एवं प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से अपने संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को हस्तगत करायेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 को बी0एल0ओ0 अपने संबंधित मतदान केन्द्रों में

उपस्थित नागरिकों के बीच राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाना सुनिश्चित करेंगे।

बीएलओ द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 (25 जनवरी) को वैसे दिव्यांग मतदाता (18+आयु), महिला मतदाता, अन्य सभी निबंधित (18+ आयु) जो पहली बार मतदाता सूची में निबंधन हुये है।  उन्हें आमंत्रित करेंगे साथ ही उन्हें ईपीआईसी उपलब्ध करायेंगे। 


उपायुक्त ने जिले के सभी संबंधित प्रधानध्यापकों/बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 समारोहों के आयोजन हेतु बीएलओ के रूप में चिन्हित शिक्षकों/सेविकाओं को तदनुसार आवश्यक छूट एवं सुविधा प्रदान करेंगे।

मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हित सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 समारोह के आयोजन में आवश्यक सहयोग करेंगे।

प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ करने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जिला के सभी कार्यालय के पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा भी शपथ लिया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग का थीम कि *"सभी

मतदाता बनें : सशक्त, सर्तक, सुरक्षित एवं जागरूक (Making our voters Empowered, Vigilant,

Safe and Informed)”* अभियान को सफल बनायेंगे। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि मतदाता दिवस जागरूकता अभियान एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफल बनाने में आपका सहयोग अपेक्षित है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment