दिनांक- 25 जनवरी 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0081
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने जनता की सुनी समस्याएं, यथोचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
===============
मुख्यमंत्री ने ऑन द स्पॉट कई लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
===============
मुख्यमंत्री ने कहा -जनता की जायज समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को संवेदनशीलता दिखानी होगी
================
जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है
श्री हेमन्त सोरेन
मुख्यमंत्री झारखंड
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की विशेष प्राथमिकता है । हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर उनकी परेशानियों की जानकारी लेकर उसे यथासंभव दूर किया जाए । मुख्यमंत्री आज राजभवन दुमका में अपनी- अपनी समस्याओं को लेकर आए विभिन्न संघों और जनता से संवाद के दौरान कही। इस मौके पर जहां कई संघों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, वही कई लोगों ने आवेदन देकर अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराया । मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने जो समस्याएं बताई है, उस पर यथोचित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे । मौके पर ही उन्होंने कई लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया ।
समस्याओं को दूर करने में बेवजह विलंब न हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को संवेदनशीलता दिखानी होगी । उन्होंने कहा कि जनता की जायज समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के अनुसार अधिकारी करें ।बेवजह किसी मामले को लटकाने की कोशिश न हो ।इसमें जो भी लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी ।
सैकड़ों की संख्या में आए थे फरियादी
मुख्यमंत्री के पास अपनी समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग आए थे । मुख्यमंत्री ने एक- एक कर सभी की समस्याएं सुनी और उनके आवेदन भी लिए । मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में जल सहिया संघ झारखंड प्रदेश, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय संघ, वायफ़ कर्मचारी संघ समेत कई और संघ के प्रतिनिधिगण शामिल थे ।वही नौकरी, विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ, जमीन से जुड़े मामले, राशन कार्ड , इलाज के लिए सरकारी सहायता आदि के लिए भी कई लोगों ने मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपा ।
इस अवसर पर उपायुक्त रजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक अम्बर लाकड़ा, उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
इससे पहले दुमका क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में भी लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन दिया ।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment