दिनांक- 21 जनवरी 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0065
झारखण्ड विधानसभा की अनुसूचित जाति,जनजातीय,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति श्री लोबिन हेम्ब्रम की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक परिसदन दुमका में आयोजित की गयी।
बैठक में उन्होंने सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली एवं कई आवश्यक निदेश दिए।उन्होंने कहा कि सरकारी योजना हर योग्य लाभुक तक पहुँचे इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है।योग्य लाभुकों को जब सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा तो निश्चित रूप से उनके जीवन मे बदलाव आएगा और सरकार के प्रति उनका विश्वास बढ़ेगा।उन्होंने कहा आदिम जनजातीय समुदाय के लोगों के लिए जो भी योजनाएं हैं। उनका लाभ उन्हें हर हाल में मिले इसे सुनिश्चित करें।आदिम जनजातीय समुदाय की संख्या कम हो रही है,हमें उन्हें संरक्षित करने की जरूरत है।समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी लक्ष्य विभागों को सरकार द्वारा दिये जा रहे हैं उस लक्ष्य को निश्चित रूप से पूरा किया जाय।राजस्व संग्रह में विशेष ध्यान दिया जाय।नियुक्ति के दौरान स्वीकृत पदों में आरक्षण के नियमों का पालन हो ताकि हमारे कमजोर वर्ग के भाई बहन सशक्त हो सकें।उन्होंने कहा कि पत्थर उत्खन्न होने वाले क्षेत्रों से सटे गाँव में पॉल्युशन एक बड़ी समस्या है।ऐसी व्यवस्था की जाय कि आस पास के लोगों को परेशानी नहीं हो।
विभागों के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जहां सड़क अभी भी नहीं है उसकी सूची तैयार करें एवं समिति को उपलब्ध कराएं साथ ही वैसे गांव जहां नदी नाले या किसी अन्य कारण से पहुंचा नहीं जा सकता है या सड़क का निर्माण नहीं हो सका है,वैसे गांव की भी सूची तैयार कर समिति को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग सुयोग्य लाभुकों को चिन्हित कर योजना का लाभ देने का कार्य करें विभाग द्वारा जो भी लक्ष्य दिया गया है उसे प्राप्त करने का प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण राशन मिलने में लोगों को कठिनाई होती है ऐसी व्यवस्था की जाए की लोगों को राशन लेने में कठिनाई नहीं हो। अधिकारियों,कर्मियों की कमी के संबंध सूचना विभाग को दें ताकि विभाग अपने स्तर से कार्रवाई कर सके।लोगों को राशन देने में डीलर मनमानी नही करे इसका विशेष ध्यान रखें अगर डीलर के मनमानी से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है तो तुरंत उक्त डीलर के विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने समिति को बताया कि 26 जनवरी को ग्रीन राशन कार्ड लॉन्च किया जाएगा। 60,000 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड का लाभ दिया जाएगा। ग्रीन राशन कार्ड के प्रिंटिंग की प्रक्रिया जारी है।
झारखण्ड विधानसभा की अनुसूचित जाति,जनजातीय,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति श्री लोबिन हेम्ब्रम ने अन्य विभागों की समीक्षा की।सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं कई आवश्यक निदेश दिए।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment