Monday 25 January 2021

दिनांक- 21 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0066

 दिनांक- 21 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0066


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने लैम्पस के अधिकारियों को निदेश दिया कि किसानों का ही धान लें। व्यपारियों का नहीं। बिचौलिए किसानों का हक मार लेते हैं। उन्हें जड़ खत्म करना है। यदि धान क्रय करने आये किसी व्यक्ति पर संशय हो तो उसकी पूरी जांच करने के उपरांत ही धान लें। उपायुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा 7 मीलों को धान के लिए चिन्हित किया गया है। सभी राइस मीलों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। मजिस्ट्रेट धान के क्रय, विक्रय एवं भारत सरकार को भेजे जाने वाले चावल के संबंध में  रजिस्टर में संधारित करें। जिला स्तर से आपके कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपको किसी प्रकार की समस्या होती तो आप सीधे मुझे संपर्क कर सकते हैं। 


बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग, सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, लैम्पस के सहायक प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment