Tuesday 12 January 2021

दिनांक- 8 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0019

 दिनांक- 8 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0019


17 जनवरी ने 13 फरवरी तक "विकास उत्सव" कार्यक्रम का होगा आयोजन...


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि राज्य सरकार के गठन के 1 वर्ष होने के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न प्रखंडों में "विकास उत्सव" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला में क्रियान्वित विभिन्न विकासोन्मुखी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार एवं आम सुयोग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को दुमका प्रखंड,18 जनवरी को मसलिया प्रखंड, 28 जनवरी को जरमुंडी प्रखंड, 30 जनवरी को जामा प्रखंड,1 फरवरी को रामगढ़ प्रखंड, 4 फरवरी को सरैयाहाट प्रखंड,6 फरवरी को काठीकुंड प्रखंड, 9 फरवरी को गोपीकांदर प्रखंड,11 फरवरी को शिकारीपाड़ा प्रखंड तथा 13 फरवरी को रानेश्वर प्रखंड में "विकास उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न प्रखंडों में आयोजित होने वाले "विकास उत्सव" कार्यक्रम हेतु वरीय पदाधिकारी नामित किये गए हैं।


उन्होंने कहा कि विकास उत्सव कार्यक्रम में विशेष रूप से मृदा स्वास्थ्य कार्ड, केसीसी,पीएम किसान योजना, कृषि संबंधी परिसंपत्ति वितरण, एसएसजी क्रेडिट,पलाश योजना, आयुष्मान भारत योजना,जननी सुरक्षा योजना,विभिन्न आवास योजना,15 वे वित्त आयोग, एसबीएम,वन अधिकार अधिनियम, प्रधानी पट्टा,मनरेगा के तहत जॉब कार्ड,दीदी बाड़ी योजना, कालाजार, सुकन्या योजना,आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन/शिलान्यास,पेंशन,दिव्यांग आदि योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों को दिलाया जाएगा।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment