Thursday, 7 January 2021

दिनांक-07 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0015

 दिनांक-07 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0015


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रजेश्वरी बी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास की योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के क्रियान्वयन और योजना के अद्यतन की गहराई से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोई भी आवास का निर्माण कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए। इसी क्रम में मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित अन्य विकास योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। निदेश दिया गया कि लंबित योजनाओं को गति देकर पूरा कराएं। कोई भी स्वीकृत योजना लंबित नहीं रहे। दीदी बड़ी योजना की समीक्षा में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने बैंक के अधिकारी को पीएमईजीपी को लक्ष्य के अनुरूप जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि नीति आयोग द्वारा जारी किए गए विभिन्न विभागों के विकास के पैमाने के आंकड़ों को लगातार अपडेट करें। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, स्वास्थ विभाग, समाज कल्याण विभाग, पीएचडी, सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण निदेश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, जिला के सभी कार्यालय प्रधान, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे। 



कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment