दिनांक- 6 जनवरी 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0012
जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री श्री बादल उपस्थित थे।पारंपरिक रीति रिवाज से माननीय मंत्री का स्वागत किया गया।इसके उपरांत माननीय मंत्री ने विभाग द्वारा लगाये गए विभिन्न स्टॉल,प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।कार्यक्रम स्थल पर पुष्प गुच्छ देकर माननीय मंत्री का स्वागत किया गया।
किसान हमारे भाग्य विधाता...
===========================
इस अवसर पर मंत्री श्री बादल ने किसान मेला में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार और विभाग किसानों को लेकर चिंतित है।किसानों की आय में वृद्धि हो,उनके जीवन मे बदलाव आए इसी सोच के साथ सरकार कार्य कर रही है।हमारे किसान भाइयों बहनों का हर सपना पूरा हो इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।बहुत जल्द सरकार द्वारा किसानों के लिए किये जा रहे कार्य का असर दिखाई देने लगेगा। उन्होंने कहा कि आपके जीवन में खुशियां भरने के लिए आपका बेटा-आपका भाई पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।
किसान का बेटा हूँ, किसानों का दर्द समझता हूँ...
===========================
मंत्री श्री बादल ने कहा कि सरकार गठन के एक वर्ष पूरे हुए हैं।कोरोना महामारी के कारण विकास की गति थोड़ी धीमी जरूर हुई लेकिन सरकार ने इस दौरान भी राज्यवासियों की चिंता की और हर एक जरूरत मंद व्यक्ति तक जरूरी लाभ पहुचाने का कार्य किया।उन्होंने कहा कि किसान का बेटा हूँ, किसानों के दर्द को अच्छी तरह से समझता हूं।आपके ही आशीर्वाद से मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है।आपके दर्द को समझना,आपकी परेशानियों को दूर करना मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि सरकार से,मुझसे लोगों की कई उम्मीदें हैं।मैं विश्वास दिलाता हूँ मैं आपके हर उम्मीदों पर खरा उतरूंगा,आपको कभी निराश नहीं होने दूंगा।
सरकार ने हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज से लाने का कार्य किया...
===========================
मंत्री श्री बादल ने कहा कि सरकार कथनी पर नहीं करनी पर विश्वास रखती है।कोरोना काल में जब पूरे विश्व के साथ साथ हमारा राज्य झारखंड भी महामारी से जूझ रहा था।हमारे मजदूर भाई अपने घर आने के लिए परेशान थे।सड़कों पर मजदूरों भाइयों का हुजूम पैदल घर आने के लिए निकल पड़ा था।उस वक़्त राज्य सरकार और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रयास से लेह में फंसे हमारे मजदूर भईयों को एयर लिफ्ट कराकर अपने राज्य वापस लाया गया।कोरोना काल मे पहली बार ट्रेन चली तो वह दूर दराज में फंसे झारखंड के मजदूर भईयों को गृह राज्य लाने के लिए चली।कोरोना काल मे सरकार द्वारा किये गए कार्यों की चर्चा आज चारों ओर हो रही है।लोग सरकार के कार्यो की प्रशंसा कर रहे हैं।
कोरोना काल मे भी जिला प्रशासन की टीम ने बेहतरीन कार्य किया...
===========================
मंत्री श्री बादल ने कहा कि कोरोना काल जिला प्रशासन की पूरी टीम ने बेहतरीन कार्य किया है।जिसके फलस्वरूप दुमका जिला कोरोना को नियंत्रित करने में सफल रहा। बहुत ही कम संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान जिले में हुई।जिला प्रशासन द्वारा सरकार के सभी दिशा निदेशों का बेहतर ढंग से अनुपालन सुनिश्चित कराया गया।उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे जिले में लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई।स्वास्थ्य विभाग की टीम,पुलिस विभाग की टीम,समाज सेवी संस्थान सभी ने सेवा भाव से कार्य किया।
किसान वोट बैंक नहीं,मेरा परिवार है...
===========================
मंत्री श्री बादल ने कहा कि सरकार ने ऋण माफ कर 9 लाख 7 हज़ार किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाने का कार्य किया है। 1 रुपये में 50 हज़ार रुपये की ऋण माफी कर सरकार ने किसानों को उम्मीदों को पूरा किया है। पिछला पूरा वर्ष निश्चित रूप से चुनौतियों से भरा था।लेकिन सभी चुनौतियों का सरकार ने डट कर मुकाबला किया है। उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाई वोट बैंक नहीं है, मेरा परिवार है।
किसानों को सम्मान देने का कार्य किसान का बेटा करेगा...
===========================
मंत्री श्री बादल ने कहा कि बहुत जल्द किसान राहत योजना की शुरुआत की जाएगी।इस योजना के माध्यम से किसानों के फसल की क्षति पूर्ति की जायेगी।कोई बीमा कंपनी पर अब निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।लगभग 100 करोड़ रुपये किसान राहत योजना में होंगे। किसानों को सम्मान देने का कार्य किसान का बेटा बादल करेगा।
जान दे दूँगा... आपसे बेइमानी नहीं करूंगा...
===========================
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री बादल ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं सब आपके वजह से हूं।आप सभी मेरे परिवार हैं।बड़ी उम्मीदों से आपने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है।मैं आपसे वादा करता हूं।जान दे दूंगा पर आप से बेईमानी नहीं करूंगा।उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए तैयारियां कर रही है। अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कई योजनाएं सरकार बहुत जल्द लेकर आ रही है।उम्मीद रखें आपकी अपनी सरकार आपके लिए निरंतर कार्य कर रही है।एक बेहतर बदलाव आपके जीवन मे आएगा।
जिला प्रशासन योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने के लिए कृतसंकल्पित...
===========================
अपने स्वागत संबोधन में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जिला स्तरीय किसान मेला कृषि प्रदर्शनी के आयोजन से निश्चित रूप से किसानों तथा अधिकारियों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है।समय-समय पर बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की जाती है ताकि हर एक व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि केसीसी,प्रधानमंत्री किसान निधि योजना सहित कृषि विभाग के अन्य योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।ब्लॉक में भी कार्यक्रम का आयोजन कर योग्य लाभुकों को विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग के लक्ष्य एवं किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह,जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी,सहित गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment