Tuesday 5 January 2021

दिनांक- 5 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0009

 दिनांक- 5 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0009


उपायुक्त दुमका राजेश्वरी बी ने हिजला जलापूर्ति योजना में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के माध्यम से 2000 घरों को शुद्ध पेयजल दिया जाएगा।कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्य में तेजी लाएं ताकि लोगों को पानी की समस्या गर्मी में नहीं हो। उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर एवं कार्य में तेजी लाकर माह मार्च तक सभी कार्य को पूरा करें। 

इस दौरान उन्होंने ग्राम हरनाकुंडी एवं ग्राम पुराना दुमका पंचायत पुराना दुमका में कल्याण विभाग के द्वारा निर्मित सोलर बेस्ड ड्रिंकिंग वाटर सिस्टम का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि आसपास की सफाई प्रखंड विकास पदाधिकारी के निगरानी में लाभुक समिति के द्वारा कराना सुनिश्चित करें ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पानी पीने को मिल सके।उन्होंने कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि नालियों में स्लैब लगाए ताकि साफ सफाई का बेहतर माहौल रहे।

इस दौरान आईटीडीए निदेशक राजेश राय, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं पेयजल अभियंता दुमका उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075








No comments:

Post a Comment