दिनांक-17 जनवरी 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0050
राज्य सरकार गठन के 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में दुमका के सदर प्रखंड में विकास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक बसंत सोरेन ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जिला में क्रियान्वित विभिन्न विकासोन्मुखी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया। कार्यक्रम के माध्यम से विशेष रुप से सुयोग्य लाभुकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, केसीसी, पीएम किसान योजना, कृषि संबंधी परिसंपत्ति वितरण, एसएसजी क्रेडिट, प्लास योजना, आयुष्मान भारत योजना, जननी सुरक्षा योजना, विभिन्न आवास योजना, 15 वे वित्त आयोग, एसबीएम, वन अधिकार अधिनियम, प्रधानी पट्टा, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, दीदी बाड़ी योजना, कालाजार, सुकन्या योजना, आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन एवं शिलान्यास, पेंशन, दिव्यांग आदि योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिलाया गया।
कार्यक्रम में विधायक बसंत सोरेन द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि राज्य सरकार आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास लगातार कर रही है। आम जनों को मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित करने का कार्य राज्य सरकार प्राथमिकता से कर रहा है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का चहुंमुखी विकास हो रहा है। लोगों का सपना पूरा हो रहा है। सरकार टीम बनाकर आम जानो की समस्याओं को हल करने का काम कर रही है। राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जिला एवं प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है। लाभुक जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें। इस अवसर पर उन्होंने कई परिसंपत्तियों का वितरण किया। साथ ही कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर आमजन मुझसे संपर्क करे।
उपायुक्त रजेश्वरी बी ने कहा कि जिला में विकास कार्य हो रहा है। सभी विभाग कार्यों को बेहतर तरीके से करने का प्रयास कर रहे हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए व्यापक काम हो रहा है। जेएसएलपीएस द्वारा इस कार्य को बेहतर तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, जिला के अन्य गणमान्य व्यक्ति व अन्य उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment