Monday 25 January 2021

दिनांक-22 जनवरी 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0070

 दिनांक-22 जनवरी 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0070



उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में कालाजार उन्मूलन से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त ने सिविल सर्जन अनंत कुमार झा से कालाजार बीमारी को खत्म करने को लेकर किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाकर ही इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है।जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक कालाजार को खत्म करने में कठिनाई होगी। जागरूकता पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। उपायुक्त ने निदेश दिया कि जिला स्तर से टीम बनाकर प्रत्येक प्रखंड में भ्रमण कर दवाई छिड़काव एवं मरीजों के तबियत की जानकारी लेते रहे। इसके साथ ही उन्होंने एक टीम बनाने का निदेश दिया जो कालाजार मरीजों से लगातार संपर्क में रहेंगे। टीम रोजाना फ़ोन कॉल कर मरीजों से उनकी तबियत की जानकारी लेगी। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कलाजार को 2021 में समाप्त कर दुमका जिला को कलाजार मुक्त जिला बनाना है। उन्होंने कहा कि जिस भी प्रखंड में कलाजार के मरीज पाये जाते हैं।उन प्रखंडों में साफ-सफाई एवं पीने की पानी पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है।कालाजार को खत्म करने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment