Tuesday 11 May 2021

दिनांक- 10 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0454

दिनांक- 10 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0454


■ हर विपरीत परिस्थिती से मुकाबला करने के लिए रहें तैयार

■ लक्ष्य निर्धारित कर वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाएं

■ हर एक व्यक्ति को देना है टीका

===========================

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बैठक की।


उन्होंने कहा कि अब तक कोविड-19 से बचाव हेतु जितने भी कार्य किये गए हैं,उससे काफी हद तक हम संक्रमण को रोकने में सफल हुए हैं।राज्य स्तर पर भी हमारी स्थिति बेहतर है।अभी भी सभी को आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है। कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत ही महत्वपूर्ण है। वैक्सीनेशन के माध्यम से ही कोविड-19 के लहर को रोका जा सकता है।हम सभी को हर विपरीत परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।प्रत्येक दिन वैक्सीनेशन का कार्य जारी है लक्ष्य निर्धारित कर वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाएं।18+  से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना है। उन्होंने निदेश दिया कि इस संबंध में हर जरूरी तैयारी कर लें।हमारी तैयारियों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे,इसे सुनिश्चित कर लें। फ्रंटलाइन वर्कर किसी भी परिस्थिति में वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे, इसे सुनिश्चित करें।सूची तैयार कर फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन देने का कार्य किया जाए। अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन देने का कार्य करने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देकर उन्हें सुरक्षित किया जा सके।


■ बीमारी से डरिये,टीका से नहीं

■ टीका पूरी तरह से सुरक्षित और आपके जीवन के लिए महत्वपूर्ण

===========================

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि लोगों के बीच टीका को लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई हैं।लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। जागरूकता के अभाव में लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं।उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि रोजगार सेवक, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, सेविका,सहायिका,पीडीएस डीलर का सहयोग लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाए।स्थानीय जन प्रतिनिधियों से बातचीत करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दिया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को समझाएं कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है तथा आपके जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बीमारी से डरने की जरूरत है टीका से बिल्कुल नहीं। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को भी चिन्हित करने का कार्य किया जाए जो समाज में टीका को लेकर अफवाह फैलाने का कार्य कर रहे हैं।ऐसे लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाय।कहा कि इस महामारी के दौर में ऐसे लोग जो अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं कर रहे हैं ऐसे लोगों को लिखित आदेश दें।


उन्होंने कहा कि वैसे व्यक्ति जो कोरोना से संक्रमित हैं या उनमें किसी प्रकार का लक्षण दिखाई देता है। ऐसे लोगों को वैक्सीन नहीं दिया जाना है।रिपोर्ट नेगेटिव आने के 14 दिन बाद ऐसे लोगों को वैक्सीन दिया जा सकता है। वैक्सीन लगाने वाले लोगों को यह भी जानकारी दी जाए कि बुखार आने पर घबराने की जरूरत नहीं है।उन्हें वैक्सीन के समय ही बुखार की दवाई दे दी जाय ताकि बुखार आने पर वे कहा सकें।


■ कोविड-19 की जांच प्रतिदिन बढ़े,यह भी सुनिश्चित करें


उपायुक्त राजेश्वरी दिन है सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड-19 की जांच में तेजी लाएं।अधिक से अधिक लोगों की जांच की जाय।जहाँ एक्टिव केसेस की संख्या अधिक है वहाँ विशेष रूप से जांच अभियान चलाया जाए। साथिया भी प्रयास करें कि व्यक्ति वैक्सीनेशन से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से व्यक्ति के कोविड-19 की जांच हो।


■ ओलावृष्टि से अगर कोई क्षति हुई है तो जल्द रिपोर्ट समर्पित करें


उन्होंने कहा कि अगर ओलावृष्टि से किसी भी प्रखंड में किसी प्रकार की कोई क्षति हुई है,तो इस संबंध में जल्द से जल्द रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को दें ताकि अग्रतर कार्रवाई की जा सके।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075 

No comments:

Post a Comment