Monday, 17 May 2021

दिनांक- 17 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-482

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने रामगढ़ और दुमका प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया। 


निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम वहा उपस्थित चिकित्सक और कर्मी से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में संचालित सारी गतिविधियों की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सजग एवं तैयार है। कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर उचित प्रयास किए जा रहा है। ताकि कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार जिले में ही मिल सकें। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में निरीक्षण के दौरान कोरोना मरीजों के लिए की गई स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिले में कोरोना के कहर के मद्देनजर उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुमका और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, रामगढ़ का औचक निरीक्षण कर नॉर्मल बेड, टीकाकरण केंद्र, जांच केंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ वैक्सीनेशन के लिए आने जाने वाले नागरिकों खासकर के बुजुर्ग व्यक्तियों के खास ख्याल रखने का दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग का कार्य सुचारु रुप से चल रहा है। ज्यादा से ज्यादा सुयोग्य व्यक्तियों को वैक्सीन दिया जा रहा है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगो का कोविड-19 (RT-PCR जांच) भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला एवं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ सुविधा बढ़ाया जा रहा ताकि संक्रमित मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके। 


उन्होंने कहा कि ज्यादा गंभीर लक्षण वाले मरीजों को तत्काल अस्पताल में एडमिट कर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में हरसंभव कार्य किया किया जा रहा है। सभी कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड सुगम तरीके से उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में नियमित रूप से साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित करें, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। निरीक्षण के क्रम में सम्बन्धित प्रबन्धक व चिकित्सकों को व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए गए।

कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता एवं शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर:-  06434-295042, 9508250080, 9934414404  पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment