Friday 28 May 2021

दिनांक- 27 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-525

 दिनांक- 27 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-525


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की गई बैठक...


सेशन साइट बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों का करें टीकाकरण... राजेश्वरी बी


उपायुक्त गोपनीय कार्यालय में उपायुक्त राजेश्वरी बी और पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग के सहयोग से कोविड केसेस को कंट्रोल किया गया है। उन्होंने कहा कि सेशन साइट बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों  का टीकाकरण किया जाए। लोगों को टीकाकरण के प्रति स्थानीय भाषाओं में जागरूकता करने का कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा कि संचालित कोविड अस्पतालों में इलाजरत मरीजों के लिए चिकित्सीय संसाधनों सहित अन्य व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहे।। इसके लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार समिति को पूरी तरह तत्पर रहना होगा। 


उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु  कोविड अस्पतालों में समुचित संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर टीम गठित की गई जिसकी अगुवाई उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह कर रहे हैं। यह टीम कोविड अस्पताल की सारी व्यवस्था पर निगरानी रखे हुए हैं और जरूरत पड़ने पर उपकरण व अन्य सुविधा उपलब्ध कराएंगे। 

उन्होंने कहा कि अनावश्यक लोगों के आवागमन को रोके और

जिला वासियों से अपील करें कि कोरोना का ख़तरा अभी टला नहीं है। आप घर पर रहें एवं सुरक्षित रहें। अनावश्यक एवं बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले। टीकाकरण के अभियान से जुड़कर अपने परिवार एवं रिश्तेदारों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। 


इस दौरान पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा ने बताया कि जिले में  स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन ठीक से कराया जा रहा। पुलिस विभाग को पूरी टीम इस कार्य में लगी हुई है। कोरोना के नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले व्यक्तियों को दंडित भी किया जा रहा है। 


बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह,प्रशिक्षु आईएएस दिपांकर चौधरी अपर समाहर्ता राजेश राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment