Monday, 17 May 2021

दिनांक- 15 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0474

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जनवरी 2021 से अब तक हुए मृत्यु से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण ग्राम स्तर पर फैलने से रोका जाना अत्यंत आवश्यक है।ग्राम स्तर पर कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए हाल के दिनों में ग्राम अंतर्गत मरने वाले व्यक्तियों की सूची बनायी जाय। ताकि यदि किसी एक ग्राम में अत्यधिक संख्या में व्यक्तियों की मृत्यु हुई है,तो मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।उन्होंने कहा कि अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संबंधित ग्राम के पंचायत सचिव, राजस्व कर्मियों,मुखिया,पंचायत जनप्रतिनिधि,सेविका,सहायिका के माध्यम से सर्वेक्षण कराते माह जनवरी 2021 से अब तक हुए मृत्यु की सूची निर्धारित प्रपत्र में उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।

No comments:

Post a Comment