Thursday 6 May 2021

दिनांक- 6 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0439

 दिनांक- 6 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0439


अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर जिले में दवाइयों की कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी पर रोकथाम नियंत्रण तथा स्वास्थ संबंधित सेवाओं के लिए उचित मूल्य लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी दुमका के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि राज्य तथा जिले में कोविड-19 सक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है।इस संक्रमण काल के दौरान मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है।इस दौरान कोविड संक्रमण से बचाव एवं अन्य जीवन रक्षक दवाईयों की मांग बढी है।दवाईयों की कालाबाजारी एवं मुनाफाखोरी के उद्देश्य से दवा विक्रेताओं एवं अन्य संस्थानों के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री किये जाने की पूर्ण संभावना बनी रहती है।साथ ही स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न सेवाओं के विरुद्ध सेवा प्रदाताओं के द्वारा सामान्य

राशि से बढ़ा-चढ़ाकर राशि वसूली की जा रही है, जो कि प्रशासनिक, वैधानिक, मानवीय एवं सामाजिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है। इस प्रकार के आचरण एवं गतिविधियों पर तत्कालप्रभाव से रोकथाम की नितान्त आवश्यकता को देखते हुए जिला मुख्यालय स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।


उन्होंने उड़नदस्ता दल को निदेश दिया है कि कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान दुमका जिला में आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी/ मुनाफाखोरी एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अनाधिकृत राशि वसूली रोकथाम के लिए नियमित छापामारी करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।साथ ही दैनिक प्रतिवेदन निर्धारित प्रारूप में उपायुक्त दुमका को समर्पित किया जाय।


■ उड़नदस्ता दल निम्न प्रकार है:


◆उड़नदस्ता दल-1 के लिए (दंडाधिकारी) रजत अनुप कुमार कच्छप जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मो-9006139196

◆उड़नदस्ता दल-1 के लिए (चिकित्सा पदाधिकारी)डॉ प्रभाष कुमार प्रभाकर,आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, हरिपुर,जरमुंडी,मो-9534020255


◆उड़नदस्ता दल-2 के लिए (दंडाधिकारी) दिवेश कुमार सिंह,परियोजना निदेशक, आत्मा, मो-9431450469

◆उड़नदस्ता दल-2 के लिए (चिकित्सा पदाधिकारी)डॉ मिथिलेश,आयुष चिकित्सा पदाधिकारी,शिकारीपाड़ा, मो-9262909130

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment