Friday, 28 May 2021

दिनांक- 25 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0514

 दिनांक- 25 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0514


चक्रवाती तूफान 'यास' को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दुमका के अंतर्गत बिजली आपूर्ति समस्याओं के निष्पादन हेतु पदस्थापित पदाधिकारियों एवं संबंधित विद्युत शक्ति उपकेंद्र का मोबाइल एवं संपर्क नंबर जारी किया गया है। 


अनूप प्रसाद,कार्यपालक अभियंता,9431135859 


अवधेश कुमार बक्सी,सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल दुमका (शहरी) मोबाइल नंबर 9431135861,प्रखंड वार कार्य क्षेत्र (दुमका,मसलिया) 


अभय मोहन सहाय, सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल दुमका (ग्रामीण) मोबाइल नंबर 8987828601,6200406026,प्रखंड वार कार्य क्षेत्र ( काठीकुंड,गोपीकांदर,शिकारीपाड़ा,रानेश्वर) 


देव प्रसाद दत्ता,सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बासुकीनाथ मोबाइल नंबर-8789799580,प्रखंड वार कार्य क्षेत्र ( जरमुंडी,जामा,सरैयाहाट,रामगढ़) 


मसलिया प्रखंड हेतु पदस्थापित कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार,मोबाइल नंबर -9431793511,9533816158 है। 



दुमका प्रखंड के विद्युत शक्ति उपकेंद्र महुआडंगाल का संपर्क नंबर 06434-222326

विद्युत शक्ति उपकेंद्र, कुरुवा स्टाफ मोबाइल नंबर 6202478335

विद्युत शक्ति उपकेंद्र, दोंदिया, मोबाइल नंबर 8757325106 


विद्युत शक्ति उपकेंद्र, श्री अमड़ा मोबाइल नंबर 7870844951 के लिए कनीय विधुत अभियंता के रूप में दीपक कुमार सिंह मोबाइल नंबर 6205657603 को पदस्थापित किया गया।

मसलिया प्रखंड के विद्युत शक्ति उपकेंद्र मकरमपुर,एसबीओ मोबाइल नंबर 7667725501

विद्युत शक्ति उपकेंद्र मसलिया मोबाइल नंबर 9470944255,8210138371 


काठीकुंड,गोपीकंदर,शिकारीपाड़ा प्रखंड हेतु कनीय विद्युत अभियंता दीपक कुमार सिंह मोबाइल नंबर 898782860/6205657603 है। 


काठीकुंड प्रखंड के विद्युत शक्ति उपकेंद्र काठीकुंड मोबाइल नंबर 8987828605

गोपीकांदर प्रखंड के विद्युत शक्ति उपकेंद्र गोपीकंदर 8987828606

शिकारीपाड़ा प्रखंड के विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरमसिया 8987828603

शिकारीपाड़ा प्रखंड के विद्युत शक्ति केंद्र ढाका 9939596664 


रानेश्वर प्रखंड के कनीय विद्युत अभियंता के रूप में दीपक कुमार गुप्ता मोबाइल नंबर 8987828621 एवं विद्युत शक्ति उप केंद्र शादीपुर मोबाइल नंबर 8987828604 है 


जरमुंडी तथा जामा प्रखंड के कनीय विद्युत अभियंता नितेश कुमार मोबाइल नंबर 85399 65540 एवं विद्युत शक्ति उप केंद्र जामा मोबाइल नंबर 9608279392, विद्युत शक्ति उप केंद्र बासुकीनाथ मोबाइल नंबर 8409669344, विद्युत शक्ति उपकेंद्र तालझारी मोबाइल नंबर 7461837553, विद्युत शक्ति उपकेंद्र साधुडीह मोबाइल नंबर 7209293377 


सरैयाहाट एवं रामगढ़ प्रखंड के कनीय विधुत अभियंता सत्यनारायण भोक्ता का मोबाइल नंबर 9627567806 है। विद्युत शक्ति उपकेंद्र सरैयाहाट मोबाइल नंबर 8002332665 एवं विद्युत शक्ति उपकेंद्र रामगढ़ का मोबाइल नंबर 7739708100 है।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment