Sunday, 2 May 2021

दिनांक-2 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-418

 दिनांक-2 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-418


सीओ राज कुमार प्रसाद ने किया बाजार का निरीक्षण...


2 बजे के बाद सभी दुकाने रही बंद...

======================================

कोविड संक्रमण पर नियंत्रण एवं रोक हेतु राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 6 मई तक आंशिक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार अंचल अधिकारी जरमुंडी राज कुमार प्रसाद ने सुरक्षा बलों के साथ नोनीहाट अंतर्गत बाजार का निरीक्षण किया। 

2 बजे के बाद सभी बाजार में सन्नाटा रहा। बाजार और सड़कें सुनसान रहीं। सड़क पर एक-दो वाहन ही दिखाई दिए, जबकि बाजार में छुट दिए वस्तुओं की दुकान को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहे। 

इस दौरान जरमुंडी सीओ ने विभिन्न प्रतिष्ठानों के व्यवसायियों से सरकार की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करने की अपील की। उन्होंने सब्जी, फल और राशन विक्रेताओं से अपील की गई कि वह सामानों की कालाबाजारी न करें और न ही अधिक मूल्यों पर सामानों की बिक्री करें। अगर कोई भी दुकानदार ऐसा करते पाए जाएंगे तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गैर जरूरी सामानों की दुकानें खोले जाने पर डीएम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment