Friday, 28 May 2021

दिनांक-25 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-516

 दिनांक-25 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-516


उपायुक्त राजेश्वरी बी  के निर्देशानुसार 25 मई 2021 से 5 जून 2021 तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जाना है और लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों का कोविड जांच किया जाना है।

उक्त निर्देश के आलोक में प्रखंड कोविड टास्क फोर्स के निर्देशन में सदर प्रखंड अंतर्गत 295 गांव तथा टोला में 295 टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में दो दल है, जिसमें एक दल का कार्य स्वास्थ्य सर्वेक्षण करना है तथा दूसरे दल का कार्य व्यक्तियों में लक्षण पाए जाने पर कोविड जांच करना है सदर प्रखंड, दुमका अंतर्गत 36419 घरों तथा 175844 व्यक्तियों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया जाना है।

इसके तहत स्वास्थ्य सर्वेक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ सभी 295 गांवों तथा टोला में करते हुए आज 7492 तथा 32798 व्यक्तियों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया। जिसमें 104  व्यक्तियों में लक्षण पाए गए। इन सभी का कोविड  जांच किया गया और सभी नेगेटिव पाए गए।  इसके अतिरिक्त पिछले 2 महीनो में 94 व्यक्तियों की मृत्यु विभिन्न बीमारियों से हुई थी उनके परिवार के कुल 175 लोगों का भी कोविड जांच किया गया और सभी नेगेटिव पाए गए।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment