Thursday 6 May 2021

दिनांक- 6 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0440

 दिनांक- 6 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0440


■ उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंडों में चलाया गया कोविड-19 विशेष जांच अभियान

■ आरटीपीसीआर,ट्रूनेट,रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 6491 लोगों का सैम्पल कलेक्ट किया गया


कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोविड-19 विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आरटीपीसीआर,ट्रूनेट,रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कुल 6700 लोगों के कोविड-19 का जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।लक्ष्य के विरुद्ध कुल 6491 लोगों के कोविड-19 की जांच की गयी।


सभी प्रखंडों के लिए आरटीपीसीआर,ट्रूनेट,रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोविड-19 के जांच का लक्ष्य निम्न प्रकार है...


दुमका प्रखंड के लिए 400 लोगों के जांच का लक्ष्य रखा गया था जबकि कुल 516 लोगों की जांच की गयी। गोपीकंदर प्रखंड के लिए 450 लोगों से जांच का लक्ष्य रखा गया था जबकि 455 लोगों की जांच की गयी। जामा प्रखंड के लिए 1200 लोगों के जांच का लक्ष्य रखा गया था लक्ष्य के विरूद्ध 1021 लोगों की जांच की गई। जरमुंडी प्रखंड के लिए 300 लोगों के जांच का लक्ष्य रखा गया था जबकि 340 लोगों की जांच की गई। काठीकुंड प्रखंड के लिए 450 लोगों के जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लक्ष्य के विरुद्ध 395 लोगों की जांच की गई। मसलिया प्रखंड के लिए 650 लोगों के जांच का लक्ष्य रखा गया था लक्ष्य के विरुद्ध 640 लोगों की जांच की गई। रामगढ़ प्रखंड के लिए 1150 लोगों के जांच का लक्ष्य रखा गया था लक्ष्य के विरुद्ध 844 लोगों की जांच की गई। रानेश्वर,सरैयाहाट तथा शिकारीपाड़ा प्रखंड के लिए 700 लोगों के जांच का लक्ष्य रखा गया था जबकि क्रमशः 893,675 और 712 लोगों की जांच की गई। 

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment