दिनांक-22 मई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-500
युवाओं के लिए मिसाल पेश की है बर्तल्ला ग्राम के बुजुर्गों ने...
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिंदगी की जंग जीतने के लिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 18 वर्ष से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
काठीकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा गांव-गांव घूमकर वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में उन्होंने काठीकुंड प्रखंड के बर्तल्ला पंचायत अंतर्गत बर्तल्ला गांव में देखा कि 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण करा लिया है। उन्होंने वहां के बुजुर्गों से बात की और कहा कि जिस प्रकार इस गांव के 45 से उपर के सभी लोगों ने वैक्सीन लगवाया है उसी प्रकार आप अपने 18 प्लस बच्चों को रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित करें। कोरोना की इस जंग में आप जिला प्रशासन का सहयोग कर अपने समाज एवं परिवार को सुरक्षित रखें। आप अपने आसपास के गांवो एवं रिश्तेदारों को भी वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करें एवं उन्हें बताएं कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन अत्यंत आवश्यक है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि इस गांव के 45 वर्ष से उपर के सभी लोग जिन्होंने वैक्सिन लिया है सभी सुरक्षित हैं। युवाओं को उनसे सिख लेनी चाहिए कि जिस तरह समाज को बचाने में वे आगे आये हैं उसी तरह उन्हें भी आना चाहिए।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404, 06434-295042
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment