Thursday, 27 May 2021

दिनांक-20 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-489

 दिनांक-20 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-489


कोरोना काल से निपटने के लिए विधायक बसंत सोरेन ने दिया दो एम्बुलेंस का उपहार...


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना...

=============================================

मरीजों को ससमय अस्पताल पहुंचने में मिलेगी सहायता...

==============================================

दुमका विधानसभा क्षेत्र के विधायक बसंत सोरेन ने कोविड संकट से निपटने के लिए अपनी विधायक निधि से 2 एंबुलेंस वाहन की सुविधा दुमका एवं मसलिया प्रखण्ड के लिए प्रदान की है। 


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने समाहरणालय परिसर से दोनों एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर मरीजों के सहायता के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु  बहुत सारे कार्य किये जा रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन के साथ साथ लॉकडाउन को पूर्ण रूप से जिले में इम्प्लीमेंट किया जा रहा है। कोरोना महामारी में जनप्रतिनिधि की ओर से एम्बुलेंस देना बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जिले में एम्बुलेंस बहुत कम ही संख्या में हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधिगण द्वारा एम्बुलेंस प्रदान कर स्वास्थ्य विभाग को मजबूती प्रदान की गई है। इन दोनों एम्बुलेंस का उपयोग दुमका एवं मसलिया प्रखंड के ग्रामीणों के लिए किया जाएगा। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष, अस्पताल सुपरिंटेंडेंट, सिविल सर्जन एवं अन्य उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404, 06434-295042  *

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment