Thursday, 27 May 2021

दिनांक-20 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-493

 दिनांक-20 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-493


उपायुक्त के निदेश पर चाइल्डलाइन दुमका द्वारा बच्चों के संरक्षण के लिए की गई पहल


दुमका ज़िला के लिलातरी गाँव में दिनांक 19/05/2021 को दहान मरांडी ने नशे के हालत में रॉड से अपनी पत्नी बहामुनी मुर्मू की हत्या कर दिया था। हत्या के आरोपी  पति को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मृतिका बहामुनी मुर्मू अपने पीछे 6 बच्चे को छोड़ गई , जिनमे से एक 2 माह की नवजात शिशु हैं, एवं 5 से 15 वर्ष तक के 5 बच्चें हैं।

उपायुक्त  राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार  चाइल्डलाइन दुमका टीम घटना स्थल पर पहुंच कर बच्चों के परिजनों, ग्रामीणों, प्रधान व सेविका से मिलकर घटना की जानकारी लिया , जिससे पता चला कि बेसहारा हुए बच्चों की देख- रेख एवं संरक्षण के लिए कोई नहीं हैं। परिवार में एक चाचा हैं, जिनके अपने 3 बच्चें हैं, जो खुद का पालन पोषण दैनिक मजदूरी कर पूरा करते हैं, जिसके कारण वे इन बच्चों की देखरेख करने के लिए सक्षम नहीं हैं। चाइल्डलाइन दुमका टीम द्वारा प्रधान एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन  इन सभी बच्चों संरक्षण दिलाने हेतु तत्पर हैं। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ,प्रकाश चन्द्र ने चाइल्डलाइन दुमका को निर्देश दिया कि सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। 

अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मनोज कुमार साह ने बताया कि  सभी बच्चों को संस्थागत देखभाल के तहत बालगृह में रखने की व्यवस्था की जाएगी।

मौके पर  प्रधान , कांजो पंचायत,बाबूराम, सेविका, व ग्रामीण के अलावे चाइल्डलाइन दुमका के केद्र समन्वयक मधुसुदन सिंह , टीम सदस्य सनातन मुर्मू, अनिल सह, इबनुल हसन मौजूद थे। 


*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404, 06434-295042  *

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment