Monday 17 May 2021

दिनांक- 14 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0469

■ उपायुक्त ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

===========================

कोविड-19 के विरुद्ध वैक्सीन एक प्रभावी हथियार है।इसे ध्यान में रखते हुए हेल्थ केयर वर्कर,फ्रंटलाइन वर्कर तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य पूर्व से ही चल रहा है।इसी क्रम में जिले में 14 मई से 18+ से 44 उम्र तक के लोगों का वैक्सीनेशन भी प्रारंभ कर दिया गया है।इसके लिए पूर्व से चल रहे टीकाकरण केंद्र के अलावा कुल 12 टीकाकरण केंद्र बनाये गए हैं।शहरी क्षेत्र में रेडक्रॉस भवन एवं अग्रसेन भवन तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सभी प्रखंडों में एक-एक केंद्र बनाए गए हैं।


इसी क्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने 18+ से 44 उम्र तक के लोगों के लिए बनाये गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि सभी सेशन साइट पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए टीका लगाने का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोविड-19 के टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है। लाभार्थी द्वारा भारत सरकार के अधिकृत ऐप,वेबसाइट कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना जरूरी है।टीकाकरण केंद्र पर इस आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा नहीं होगी।पंजीकरण हेतु लाभार्थी के पास आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य है। लाभार्थी को टीका हेतु पूर्व में ही कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर स्लॉट बुक करना अनिवार्य है।तत्पश्चात ही उन्हें टीका लगाया जा सकेगा।


उपायुक्त ने आमजनों से अपील किया है कि अफवाहों से दूर रहें, वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है।समय आने पर वैक्सीन अवश्य लें।अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीन को लेकर जागरुक करने का कार्य करें।

No comments:

Post a Comment