Friday, 28 May 2021

दिनांक- 24 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0509

 दिनांक- 24 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0509


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर दिव्यांग बालकों को भेजा गया विशेषगृह


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुजूर के द्वारा धनबाद स्थित विशेष गृह (जीवन संस्था द्वारा संचालित) के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर दुमका जिले के विभिन्न बालगृहों में रह रहे दिव्यांग बालकों को विशेष शिक्षण हेतु चिन्हित कराया गया था , जिसमें बालगृह (बालिका ) धधकिया में 3 दिव्यांग बच्चियां तथा बक्शीबांध स्थित बालगृह (बालक) में 03 दिव्यांग बालक चिन्हित किए गए थे।                                                

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र के निर्देश पर तीनों दिव्यांग बालकों  को  बाल कल्याण समिति दुमका में  उपस्थित कराया गया।

अध्यक्ष बाल कल्याण समिति मनोज साह ने बताया कि दिव्यांग बच्चों (मंदबुद्धि ) के लिए विशेष गृह धनबाद में विशेष प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य कराया जाएगा, जिससे कि ऐसे बच्चे लाभान्वित हो सकेंगे।

सदस्य सुमिता सिंह ने बताया कि ऐसे दिव्यांग बालक विशेष गृह में विशेषज्ञों की निगरानी में रहेंगे, तो उनका भी बौद्धिक विकास सामान्य बच्चों की तरह हो सकेगा।

सचिव,जीवन संस्थान  ने बताया कि बौद्धिक दिव्यांगता के कई प्रकार होते हैं और अगर ऐसे श्रेणी के बच्चों को विशेष प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षण/ प्रशिक्षण दिए जाने पर इनका भी सामान्य बच्चों के तरह बौद्धिक विकास हो सकता है।

मौके पर बालगृह की काउंसलर कुमारी आकांक्षा, सोशल वर्कर वहीदा खातून , हाउस फादर रेमंड मरांडी, संजय श्रीवास्तव , अजित सिंह , रीता देवी, फुलमुनी एवं अन्य कर्मियों ने नम आंखो से बालकों को उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ  विदाई दी।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment