Thursday 27 May 2021

दिनांक-20 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-490

 दिनांक-20 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-490


उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार की आवश्यकता है।

वैक्सीनेशन के प्रति कोई भ्रम अथवा असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार  किया जाए। कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है यह संदेश लोगों के बीच स्थानीय भाषाओं में दिया जाए। 

उन्होंने निदेश दिया कि इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में सखी मंडल की दीदीयां भी लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। जीवन की सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीन अहम है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि जेल, पुलिस लाइन एवं पंडा समाज का रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण करने की कार्रवाई करें। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता, अस्पताल सुपरिंटेंडेंट, सिविल सर्जन एवं जिला योजना पदाधिकारी उपस्थित थे।



*===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080,9934414404, 06434-295042  *

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075



No comments:

Post a Comment