Tuesday, 11 May 2021

दिनांक- 10 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-453

 दिनांक- 10 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-453


माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग श्री बादल पत्रलेख ने दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों और अस्पताल व्यवस्था की स्थिति को जाना। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को कहा कि अस्पताल से समन्वय बनाए रखें, जिससे मरीजों को कोई दिक्कत न आए। सरकार की प्राथमिकता है कि जो जरूरतमंद लोग हैं, उनको तत्काल इलाज मिले। सरकार की प्राथमिकता है कि हम अपने राज्य के लोगों को बचाएं। उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि अस्पताल में किसी प्रकार की कमियां या किसी आवश्यकता की जरूरत पड़ती है तो मुझे बताएं। मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने बताया कि जिला प्रशासन के लोग लगातार 24 घंटे काम कर रहे हैं। जहां जितनी जरूरत है, उसको पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। 


उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण भी किया और मरीजों का हालचाल भी जाना। जिसमें गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ के कई मरीज अस्पताल में एडमिट थे। मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने उन सभी का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्ध में मनोबल बनाये रखना बेहद जरूरी है। मरीजों और अस्पताल स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के उपायों पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के पहले जिला के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कोरोना नियंत्रण के साथ व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये विस्तृत चर्चा हुई। 

इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा समेत जिला एवं अस्पताल के अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment