Sunday, 30 May 2021

दिनांक- 28 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0526

 दिनांक- 28 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0526


उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में कालाजार से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।बैठक में उन्होंने कहा कि कालाजार को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है।लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है।सबके सहयोग से ही इसे खत्म किया जा सकता है।कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को चिन्हित करने का कार्य सर्वे कर किया जा रहा है।इसी दौरान कालाजार के मरीजों को भी चिन्हित करने का कार्य किया जाएगा।सर्वे के दौरान सभी गाँव तथा वहाँ रहने वाले लोगों को कालाजर की जांच की जाएगी।उन्होंने कहा कि कोविड-19 तथा कालाजर दोनों में बुखार होता है लेकिन मुख्य रूप से कालाजर के मरीजों में 2 सप्ताह या उससे अधिक समय तक बुखार रहता है।इसे ध्यान में रखते हुए कालाजर के जो भी संदिग्ध रोगी मिलेंगे सर्वप्रथम उनकी स्क्रीनिंग की जायेगी।कालाजार पाए जाने पर उनका समुचित इलाज किया जाएगा तथा सरकार द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि भी उन्हें दी जायेगी। 


बैठक में सिविल सर्जन आनंद कुमार झा,कालाजार नेशनल कंसलटेंट डॉ मरांडी, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर अभिषेक,केयर इंडिया के कुंदन सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment