Tuesday, 11 May 2021

दिनांक- 10 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-452

 दिनांक- 10 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-452


समाहरणालय सभागार में माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग श्री बादल पत्रलेख ने  जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अब तक जिले में किए गए सैम्पल संग्रहण, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इत्यादि के आंकड़े प्रस्तुत किए। 


बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मंत्री श्री बदल पत्रलेख को जिला में कोविड-19 के संबंध में किए जा रहे प्रबंधों व व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया। 


मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप तथा आने वाले दिनों में इसके प्रसार को नियंत्रित करने की दिशा में टीकाकरण की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 18+ वाले लोगों को टीकाकरण लगाया जाएगा। जिसपर उन्होंने उपायुक्त को विद्यार्थियों को प्राथमिकता के तौर पर टीकाकरण करवाने हेतु कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। कहा कि अगर एक शैक्षणिक संस्थान के सभी लोगों को टीका लगता है तो उस संस्थान को संचालन करने हेतु आदेश दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के द्वितीय लहर के साथ-साथ तीसरे लहर के लिए भी हमें अपनी तैयारियां पुख्ता करने की जरूरत हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में टीकाकरण बेहद प्रभावी है। उन्होंने जिले में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आमजनों से कोरोना वायरस से बचाव हेतु निर्भीक होकर टीकाकरण करवाने की अपील की। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाम को दृष्टिपथ करते हुए आवश्यक दवाओं, चिकित्सीय संसाधनों, ऑक्सिजन, वेंटिलेटर, सामान्य तथा ऑक्सिजन युक्त बेडों आदि की आवश्यकता पड़ने पर इसकी मांग रखने का निर्देश उपायुक्त को दिया। 


इसी क्रम में मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जागरूकता कोरोना महामारी को भगाने में सार्थक सिद्ध होगी। इसलिए अधिकारी जिला के हर नागरिक को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव बारे जागरूक करें। जिला के सभी गांवों में रहने वाले लोगों तथा शहरों में रहने वाले और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व युवा क्लबों को भी इसमें शामिल करें। 


मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने उपायुक्त से जिले में होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी प्राप्त की। इसपर उपायुक्त ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के समुचित ईलाज को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सहिया के माध्यम से मरीजों के घर-घर जाकर उनहें मेडिकल किट, मास्क, सैनेटाईजर, ग्लब्ज आदि मुहैया कराए जा रहे हैं। होम आईसोलेशन में निवासरत कोरोना संक्रमित मरीजों के सतत् अनुश्रवण एवं उनके स्वास्थ्य की दैनिक निगरानी के दृष्टिकोण से जिला कोविड नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा दूरभाष के माध्यम से प्रतिदिन मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर उनपर सतत् निगरानी रखी जा रही है। 


उपायुक्त ने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासियों से भी इस कोरोना महामारी एवं आपदा के समय में डटकर मुकाबला करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिले के कोविड अस्पतालों में उपलब्ध सामान्य बेड, ऑक्सिजन युक्त बेडों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि जिले के सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों के समुचित ईलाज हेतु सामान्य बेड उपलब्ध हैं।


बैठक में पुलिस अधीक्षक अंबर लाकड़ा, सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा, समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment