Friday, 28 May 2021

दिनांक- 27 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0522

 दिनांक- 27 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0522


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ कोविड-19 की वैक्सीनेशन से संबंधित बैठक की। 


बैठक में उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का ऑनलाइन अपडेशन बहुत ही महत्वपूर्ण है।वैसे 18+,45+, फ्रंटलाइन वर्कर तथा हेल्थ लाइन वर्कर जिन्हें ऑफलाइन वैक्सीन दिया गया है और अब तक ऑनलाइन एंट्री नहीं किया गया है उसकी सूची तैयार करें। किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन देने के उपरांत ऑनलाइन अपडेट अवश्य किया जाए।ऑफलाइन वैक्सीन विशेष परिस्थिति में ही दिया जाय लेकिन वैक्सीनेशन के उपरांत कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन डाटा अपलोड जल्द से जल्द किया जाय।कहा कि ऑनलाइन डाटा एंट्री नहीं रहने के कारण जो वैक्सीन ऑफलाइन दी गयी है,वह बर्बाद समझा जा रहा है।इसे ध्यान में रखते हुए हर उम्र के लोगों के ऑफलाइन वैक्सीनेशन से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करें।किसी भी परिस्थिति में वैक्सीन की बर्बादी नहीं हो इसे समझा जाए।वैक्सीनेशन फ्री है लेकिन वैक्सीन बहुमूल्य।कहा कि कोविड -19 से बचाव के नियमों का पालन करते हुए 10 लोगों को इकट्ठा कर वैक्सीन तड़ी जाय इससे वैक्सीन की बर्बादी नहीं होगी। 


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि वैक्सीनेशन से संबंधित डाटा एंट्री में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो पूरे पारदर्शिता के साथ डाटा एंट्री की जाए ताकि सही जानकारी पोर्टल पर दिखाई दे। उन्होंने सभी प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि डाटा एंट्री की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से की जाए। उन्होंने कहा कि प्रखंडों में पदस्थापित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।45+ उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन कार्य मे तेजी लाने की आवश्यकता है।लक्ष्य तैयार कर लोगों को वैक्सीन दी जाय।लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक की जाय।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment