Tuesday 11 May 2021

दिनांक- 7 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0444

 दिनांक- 7 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0444


■ कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को हम सभी मिलकर जीतेंगे

■ जो भी कमियां हैं,उसे जल्द ही दूर किया जाएगा


कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समाहरणालय सभागार में दुमका विधायक श्री बसंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक की गयी।


बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि  कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को हम सभी मिलकर जीतेंगे।राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन इसके लिए लगातार कार्य कर रही है।जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर कोविड-19 के जांच तथा वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है।आपदा के इस घड़ी में सभी लोग कोविड-19 से बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करें।बेवजह घरों से नहीं निकलें,कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करें।


उन्होंने निदेश दिया कि संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 की टेस्टिंग अधिक से अधिक की जाय।कहा कि जागरूकता के अभाव में लोग वैक्सीन नहीं ले रहे हैं।इस संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार की जाय।ग्रामीण स्तर तक के लोगों को जागरूक करने के लिए जेएसएलपीएस की दीदीयों,सहिया का सहयोग लिया जाय।ग्राम प्रधान के साथ बैठक करें।लोगों को बताएं वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की मॉनिटरिंग की जाय।जो भी मेडिकल किट उन्हें उपलब्ध कराया जाना है वह उन्हें ससमय मिले इसे सुनिश्चित करें।कहा कि दवाइयों की कोई कमी नहीं हो,सभी जरूरी दवाई पर्याप्त मात्रा में जिले में उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें।


बैठक के दौरान सिविल सर्जन द्वारा एंबुलेंस की कमी से अवगत कराया गया इस संबंध में विधायक श्री बसंत सोरेन ने कहा कि एम्बुलेंस से संबंधित कोटेशन मुझे उपलब्ध करायें,जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करूंगा।कहा कि जो भी कमियां है उसे एक सप्ताह में दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विज्ञापन निकालकर वेंटिलेटर चलाने वाले लोगों का चयन किया जाय।डॉक्टर की कमी पर उन्होंने कहा कि 1 सप्ताह में इसे भी दूर कर दिया जायेगा।


■ उपायुक्त ने जिले के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से अवगत कराया


बैठक में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने विधायक श्री बसंत सोरेन को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए  जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था एवं तैयारियों से अवगत कराया।उपायुक्त ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी जरूरी कार्य किये जा रहे हैं।अभियान चलाकर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।समय समय पर मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।कहा कि संक्रमण को रोकने में जिलेवासियों का भी सहयोग बढ़ चढ़कर मिल रहा है।स्थिति नियंत्रण में है।अभियान चलाकर प्रखंडवार लक्ष्य देकर कोविड-19 की जांच की जा रही है।पिछले दिनों में जिले में लगातार केसेस बढ़ रहे थे,जिसे ध्यान में रखते हुए जांच अभियान चलाया गया।इस अभियान में विभिन्न प्रखंडों के 6491 लोगों के कोविड-19 की जांच की गयी।होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है साथ ही ससमय दुबारा उनके कोविड-19 की जांच भी की जा रही है।अब तक होम आइसोलेशन में रह रहे 485 लोगों को मेडिकल किट दिया जा चुका है।उन्होंने बताया कि आमजनों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो कोविड-19 से संबंधित शिकायत या जानकारी प्राप्त करने के लिए 24×7 कंट्रोल रूम कार्यरत है।जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन उपलब्ध है।ऑक्सिजन युक्त बेड भी उपलब्ध है।लगभग 238 ऑक्सिजन सिलेंडर तथा 48 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।5 प्रखंडों में ट्रूनेट मशीन भी दिया गया। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड बढ़ाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।15 से 20 दिनों में ऑक्सीजन सपोर्टेड 100 बेड और उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कई लोग हैं जिनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव है लेकिन उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है उन्हें भी ऑक्सीजन दिया जा रहा है।


■ उप विकास आयुक्त ने कहा मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है


इस दौरान उप विकास आयुक्त डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस महामारी के दौर में आम जनों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मनरेगा के तहत राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। वैसे लोग जिन्हें रोजगार की जरूरत है उन्हें मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।पलायन की स्थिति नहीं आये इसे ध्यान में रखते हुए कार्य किये जा रहे हैं।


बैठक में पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा,अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉक्टर एवं जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment