Friday 28 May 2021

दिनांक-26 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-518

 दिनांक-26 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-518


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव के कारण 'यास' चक्रवाती तूफान उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों में दस्तक दे चुका है प्राप्त सूचना अनुसार इस चक्रवाती तूफान के कारण तटवर्ती क्षेत्र में जान माल को काफी नुकसान पहुंच रहा है। मौसम विभाग के  पूर्वानुमान के अनुसार यह चक्रवाती तूफान काफी तेजी से निकटवर्ती राज्यों की ओर बढ़ रहा है।  'यास' चक्रवाती तूफान के कारण क्षेत्र में तेज बारिश के साथ-साथ काफी तेज रफ्तार से चक्रवाती हवाएं चलने के आसार हैं। ऐसी स्थिति में चक्रवाती तूफान से बचाव के लिए क्षेत्र में प्रशासनिक सतर्कतापूर्ण कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है। 

तेज बारिश एवं तूफान के कारण तटीय एवं निचले इलाकों में कच्चे एवं घास फूस से बने मकानों को अत्यधिक क्षति पहुंच सकती है जिससे ऐसे मकान में रहने वाले व्यक्तियों के जान माल की क्षति हो सकती है।

उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि 'यास' चक्रवाती तूफान के गंभीर प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कच्चे एवं घास फूस से बने मकानों में निवास करने वाले स्थानीय नागरिकों तत्काल ग्राम के पक्के भवनों, स्कूल भवन , पंचायत भवन या आंगनबाड़ी केंद्र भवनों आदि स्थानों में पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, ताकि तूफान के कारण जान-माल की गंभीर क्षति नहीं हो। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075

No comments:

Post a Comment