Thursday 27 May 2021

दिनांक-21 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0496

 दिनांक-21 मई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0496


◆ वैक्सीन को लेकर बीडीओ ने चलाया जागरूकता अभियान

◆ लोगों से कहा वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित,अपनी बारी आने पर अवश्य लें वैक्सीन

◆ किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें


उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा सिद्धार्थ शंकर यादव ने प्रखंड अंतर्गत सरसाबाद पंचायत के गांव लाकड़ापहाड़ी में वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। 


प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना आवश्यक है।इस संबंध में लगातार प्रचार प्रसार कर सभी को कोरोना से बचाव के नियमों की जानकारी भी दी जा रही है।मास्क का उपयोग,सामाजिक दूरी तथा स्वच्छता का पालन कर हम सभी इस संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं।साथ ही वैक्सीनेशन कार्य भी जिले में तेज़ी से चल रहा है।यह टीका कोरोना के लिए एक बड़ा हथियार है। 


◆ वैक्सीन के साथ ही कोरोना को मात दी जा सकती है 


वैक्सीन लेकर हम इस संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं।कहा कि वैक्सीन को लेकर कई प्रकार की भ्रांतिया फैलायी जा रही हैं।उन सब पर ध्यान नहीं दे।वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित,उपयोगी एवं प्रभावी है।उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की।कहा कि सभी अपने नजदीकी केंद्र जाकर वैक्सीन लें तथा अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें।वैक्सीन के साथ ही कोरोना को मात दी जा सकती है। 45+ तथा 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जारी है।18+ के लोगों के लिए अलग टीका केंद्र बनाया गया है।18+ के लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर निर्धारित तिथि एवं समय पर टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वैक्सीन ले सकते हैं। इस दौरान उन्होंने 18+ उम्र के 12 लोगों के टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया।इस अवसर पर पंचायत सचिव रितेश कुमार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विकास कुमार,दिनेश गुप्ता उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम -06434-295042 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075




No comments:

Post a Comment