Monday, 17 May 2021

दिनांक-13 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-463

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि वैसे बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड-19 के कारण हो गई है एवं उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है अथवा वैसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों कोविड-19 से ग्रसित होने के कारण अस्पताल में इलाजरत हैं एवं उनकी देखरेख करने वाला घर में कोई नहीं है को सांस्थानिक देखभाल में रखने हेतु दुमका जिला में बालक के लिए बालगृह मो0-बक्सीबांध,दुमका पिन कोड-814101 एवं बालिका के लिए बालगृह धधकिया, दुमका पिन कोड-814119 संस्था को बाल कल्याण समिति ,दुमका द्वारा उपयुक्त सुविधा के रूप में 3 माह हेतु मान्यता प्रदान की गई है।

उपरोक्त बच्चों से संबंधित सूचना हेतु चाइल्डलाइन दुमका-1098, महिला हेल्पलाइन 181, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी,दुमका -8809387171 एवं बाल कल्याण समिति, दुमका-7004938163 पर सम्पर्क कर जानकारी दे सकते हैं।

No comments:

Post a Comment