Monday, 17 May 2021

दिनांक- 12 मई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0457


■ 18+ से 44 उम्र तक के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

■ सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में ले सकेंगे लोग वैक्सीन

===========================

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिले में चल रहे कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर बैठक की।इस दौरान उन्होंने 18 + के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिये।


14 मई से 18+ के लोगों को वैक्सीन दिया जाना है।उन्होंने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय।सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में वैक्सीन दिया जाना है साथ ही शहरी क्षेत्र में अग्रसेन भवन तथा रेड क्रॉस सोसाइटी में आकर लोग वैक्सीन ले सकेंगे।अधिक से अधिक लोग आकर वैक्सीन लें इसके लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया।लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत सेवक, रोजगार सेवक,सहिया,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सहयोग लिया जाए।


उन्होंने बताया कि सेशन साइट क्रिएट किया जा रहा है। 18+ के लोग आरोग्य सेतु एप के माध्यम से प्री रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर,फ्रंट लाइन वर्कर तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्य में तेजी लाया जाए।शत प्रतिशत लोगों को दोनों डोज़ लग जाय इसे सुनिश्चित किया जाय।उन्होंने बताया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ केयर वर्कर,फ्रंट लाइन वर्कर तथा 45+ उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा।


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने आमजनों से अपील किया है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें।अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लें।एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें।वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं उपयोगी है। टीकाकरण किसी बीमारी को ठीक नहीं करता,बीमारी के रोकथाम के लिए कार्य करता है।वैक्सीन लेकर हम बीमारी को रोक सकते हैं।इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन अत्यंत महत्वपूर्ण है।अपने लिए और अपनों की सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज़ अवश्य लें।

No comments:

Post a Comment